मेरी कहानी कठपुतली की ज़ुबानी - Ridge Valley School

Ridge Valley School

मेरी कहानी कठपुतली की ज़ुबानी

आज दिनांक ०३/०८/२०२२ को विद्यालय में हिंदी व संस्कृत भाषा सप्ताह के अंतर्गत कक्षा Pre-Nursery से कक्षा पाँचवीं तक ‘मेरी कहानी कठपुतली की ज़ुबानी’ विषय पर आधारित बच्चों ने स्वयं कठपुतली बनकर प्रस्तुती दी। छात्रों ने इसके माध्यम से वन्य पशु संरक्षण का संदेश दिया । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निधि तिवारी जी ने सभी को शुभकामनाएँ दीं।

    X
    Schedule a Campus Visit