कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी - Ridge Valley School

Ridge Valley School

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी

आज दिनांक २९/०७/२०२२ को रिज़वैली विद्यालय में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जन्म जयन्ति मनाई गई। मुंशी जी का जन्म ३१ जुलाई, १८८० ई० को लम्ही नामक ग्राम में हुआ था। इसी दिन को अमर बनाते हुए आज विद्यालय में अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया। कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने उनके जीवन पर आधारित एक विडियो देखा तथा प्रश्नोत्तरी हल की। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने मुंशी जी के जीवन पर आधारित पोस्टर, भाषण, कविता व अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी ने संकल्प किया कि मुंशी जी की विरासत को हमारे बच्चे आगे बढाते रहेंगे तथा हिंदी की सेवा में जुटे रहेंगे। विद्यालय की प्राचार्या माननीया निधि तिवारी जी ने सभी से इस दिन को खास बनाने का आह्वान किया व मुंशी प्रेमचंद जी को याद किया।

    X
    Schedule a Campus Visit