अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
आज दिनांक ०२/०८/२०२२ को विद्यालय में हिंदी व संस्कृत भाषा सप्ताह के अंतर्गत कक्षा छठी से दसवीं तक अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । “तकनीकी विकास आवश्यक है” जैसे महत्वपूर्ण विषय पर छात्रों की प्रस्तुति सराहनीय थी। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निधि तिवारी जी ने सभी को शुभकामनाएँ दीं।